- Sponsored -
कुडू-लोहरदगा : राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर 29 अगस्त रविवार को कुडू में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को याद किया गया। इस दौरान खेलो इंडिया योजना के तहत प्रखंड मुख्यालय परिसर में खेलकूद का आयोजन किया गया। जिसमे कराटे, कुश्ती, फ़ुटबाल, कबड्डी, 1600, 800 और 400 मीटर रेस के अलावा लंबी कूद और ऊंची कूद आदि विभिन्न स्पर्धाओं में आधा सैंकड़ा से अधिक बच्चों ने भाग लिया। मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित अंचलाधिकारी प्रवीण कुमार सिंह ने उपस्थित खेलाड़ियों को राष्ट्रीय खेल दिवस का महत्व को बताते हुए कहा कि आज खेल के प्रति जागरूक करने के लिए मेजर ध्यानचंद की याद को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर खिलाड़ियों के काम की प्रशंसा सम्मान और उनके बीच खेलों के प्रति जागरूकता पैदा करने का काम किया जाता है। उन्होंने ने खेलाड़ियों मेजर ध्यानचंद की उपलब्धियों के बारे में बताया। प्रवीण सिंह ने कहा कि ग्रामीण स्तर के बच्चे प्रतिभावों से लबरेज़ हैं बस इन्हें सही राह दिखाने की ज़रूरत है। कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला कराटे संघ के अध्यक्ष अमित कुमार सिंह, अंचल निरीक्षक अनंत शयनम् विश्कर्मा आदि ने अपनी सहभागिता निभाई।
खेल दिवस के अवसर पर फुटबॉल और जर्सी का वितरण
लोहरदगा: खेल दिवस एवं मेजर ध्यानचंद जी के जन्मदिवस के शुभावसर पर वार्ड सं 7 में वार्ड सदस्य कमलेश कुमार के द्वारा फुटबॉल खिलाड़ियों के द्वारा फुटबॉल और जर्सी का वितरण किया गया। मौके पर कमलेश जी ने कहा कि खेल से ही समाज का निर्माण होता है। ग्रामीण क्षेत्रो में प्रतिभा का कमी नही है, आवश्यकता है, उनके हुनर को सामने लाकर निखारने की। ग्रामीण क्षेत्र में लोग आज भी गरीबी से जीवन बसर करते हैं। अतः उन्हें खेल हेतु आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने की आवश्यकता है। मौके पर शमीम अंसारी, बिजय ठाकुर, बाबूलाल साहू, कन्हाई दास, राजेश कुमार, मनोज प्रसाद, बेलाल, राहुल आनंद,अमन खान,मुकेश लोहरा, धीरज उरांव, अफरोज, अनूप, विजय, निरंजन, बिल्ला, शाजिद, दीपक, गुलाल भगत, सोहन उरांव आदि मौजूद थे।
- Sponsored -
Comments are closed.