Live 7 Bharat
जनता की आवाज

खेल परिसर को खेल के लिए ही उपयोग किया जाए: आशीष

- Sponsored -

कयूम खान
लोहरदगा: रणजी क्रिकेट प्लेयर आशीष कुमार ने प्रेस बयान जारी कर दु:ख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि बीएस कॉलेज लोहरदगा स्थित क्रिकेट  स्टेडियम में विगत 27 जुलाई को झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का प्रोग्राम हुआ था। इस आयोजन से बीएस कॉलेज परिसर स्थित क्रिकेट ग्राउंड पूरी तरह से खराब हो गया है। आयोजन से स्टेडियम की हालत बेहद दयनीय होने के साथ-साथ खेलने योग्य भी नहीं रहा है। जिस टर्फ विकेट को तैयार करने में लंबे समय और लाखों रुपए खर्च हो जाते हैं, उसे चंद मिनटों में बिगाड़ दिया जाना कितना उचित है। मैदान में चारो तरफ गड्ढे, खाने के समान, प्लास्टिक, छोटे-छोटे अनगिनत किले जो किसी को भी गंभीर चोट पहुंचा सकता है के साथ पूरा स्टेडियम गंदा हो चुका है। इस कुव्यवस्था से खिलाड़ियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं खेल जगत के हर खिलाड़ी और फिटनेस के प्रति सजग लोहरदगा की जनता जो हर दिन उस मैदान में शारिरिक व्यायाम आदि के लिए जाते हैं उनमें इस कुव्यवस्था का गहरा रोष है। जिले के रणजी खिलाड़ी आशीष कुमार व अन्य खिलाड़ियों ने जिला प्रशासन से विनती किया है की इस तरह के आयोजन क्रिकेट ग्राउंड में या किसी भी खेल के मैदान में नहीं किया जाए, ताकि किसी भी खिलाड़ियों को कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। गौरतलब है कि बीएस कॉलेज क्रिकेट स्टेडियम की देखभाल जिला प्रशासन करती है। लेकिन राजसभा सांसद तथा लोहरदगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष धीरज प्रसाद साहू ने इस स्टेडियम को बनवाने के लिए अहम योगदान दिया है। उनके प्रयासों का फल है कि बीएस कॉलेज क्रिकेट स्टेडियम आज झारखंड में एक अलग पहचान बना रहा है। इस ग्राउंड में पसीना बहकर जिले के कई युवक सैन्य सेवा, पुलिस सेवा, और अन्य खेलों के माध्यम से जिले का नाम रोशन किया है। खेल प्रेमियों की मेहनत से बना यह स्टेडियम किसी ऐसे आयोजनों के वजह से खराब नहीं किया जाना चाहिए यह प्रशासन द्वारा सुनिश्चित किया जाए। लोहरदगा के इतिहास में पहली बार इतने सुंदर क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण हुआ है, इसे हमेशा इसके उद्देश्य अनुरूप रखा जा सके, जिसका दायित्व हम सभी खिलाड़ियों, खेल एसोसिएशन के मेंबर तथा जिला प्रशासन का है। उन्होंने जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि कोई भी खेल के मैदान को ऐसे आयोजनों हेतु उपयोग में न लाया जाए, ताकि खेल परिसर खेलने योग्य बना रहे और खिलाड़ियों को एक स्वच्छ माहौल मिले और खेल के क्षेत्र में बेहतर भविष्य तैयार कर सके।

- Sponsored -

- Sponsored -

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: