Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

जिले में चलाया जा रहा है विशेष टीकाकरण अभियान, एसडीओ ने किया विभिन्न वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण

- Sponsored -

गढ़वा: उपायुक्त राजेश कुमार पाठक के निर्देश पर जिले में विषेष टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत शुक्रवार को सदर एसडीओ राज महेष्वर ने विभिन्न टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण किया। एसडीओ ने गढ़वा अनुमण्डल क्षेत्र के तिलदाग तथा शहरी टीकाकरण केंद्र टंडवा सहित अन्य टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण कर टीकाकरण अभियान की स्थिति की जानकारी लिया। मौके पर एसडीओ ने सम्बन्धित सभी बीडीओ, सीओ, एमओआईसी को आपसी समन्वय बनाते हुए अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण से आच्छादित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को टीकाकरण की महत्ता के विषय में बताएं व टिकाकरण केंद्रों का प्रचार प्रसार करें। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को इस कार्य के लिए आंगनवाड़ी सेविका तथा सहायिका का सहयोग सुनिश्चित करवाने का निर्देश दिया। एसडीओ ने कहा कि वर्तमान समय में वैक्सिनेशन ही हमारी प्राथमिकता है। जिला प्रशासन का प्रयास है कि जिले के शत-प्रतिशत योग्य लाभुकों को टीकाकरण का लाभ दिया जाए। सभी पदाधिकारी व्यापक प्रचार- प्रसार कराते हुए तथा जागरूकता अभियान चलाकर वैक्सीनेशन के कार्य में तेजी लाएं। उन्होंने जिले वासियों से भी अपील करते हुए कहा कि टीकाकरण पूरी तरह से सुरक्षित है। नियत समयावधि के भीतर सभी लोग वैक्सीन की दोनों डोज अवश्य लें। मौके पर सीओ मयंक भूषण आदि लोग उपस्थित थे।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.