Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

शुरू हुआ कालाजार उन्मुलन के लिए विशेष अभियान, सीएस ने हरी झंडी दिखाकर दल को किया रवाना

- Sponsored -

पाकुड़: जिले के हिरणपुर प्रखंड के गम्हरिया, तोड़ाई स्वास्थ उपकेंद्र में पड़ने वाले गांवो में कालाजार उन्मुलन को लेकर गुरूवार को स्पेशल ड्राइव शुरू किया गया। अभियान में शामिल दल को सिविल सर्जन डा. रामदेव पासवान ने हिरणपुर प्रखंड के पोखरिया मध्य विद्यालय परिसर में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मौके पर सिविल सर्जन डा. पासवान ने बताया कि कालाजार उन्मुलन स्पेशल ड्राइव के तहत अभियान दल में शामिल स्वास्थ कर्मी लोगो के घर घर जाकर कालाजार, मलेरिया सहित अन्य बिमारियो से ग्रसित मरीजो की पहचान करेंगे तथा उक्त बिमारियो से ग्रसित मरीजो को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाने में मदद करेंगे। गुरूवार को स्पेशल ड्राइव में शामिल एमपीडब्लु, बीटीटी, केटीएस, एमटीएस आदि स्वास्थ कर्मियो ने घर घर जाकर लोगो से सीधा संवाद किया और कालाजार बिमारी के लक्षण और इससे संबंधित रोगियो को स्वास्थ विभाग द्वारा दी जाने वाली चिकित्सकीय सुविधा की जानकारी दी। मौके पर जिला मलेरिया पदाधिकारी सह प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. सुनील सिंह, मलेरिया निरीक्षक किशोर मंडल, उत्तम कुमार, एसआई शंकर लाल, के अलावे भाष्कर सरकार, फकरूद्दीन अली अहमद, अमरेंद्र मुर्मू, हाबिल टुडू, निवास यादव, नुर आलम, संजीव कुमार भगत आदि मौजूद थे।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.