Live 7 Bharat
जनता की आवाज

पुलिस बल के साथ एसपी ने गुरसरांय में किया पैदल मार्च, राहुल सोनी हत्याकांड का जल्द होगा खुलासा

- Sponsored -

गुरसरांय (झांसी): झांसी जिले के पुलिस कप्तान शिवहरि मीणा गुरसरांय में खैर इंटर कॉलेज के पास गुरसरांय गरौठा तिगैला पर अचानक आ गए और देखते ही देखते वहां बड़ी संख्या में गुरसरांय पुलिस भी पहुंच गई इसकी जानकारी मीडिया को हुई तो वहां मीडिया भी पहुंच गई और जब जिले के पुलिस कप्तान से पत्रकारों ने पूछा अचानक गुरसरांय आने का मकसद आपका क्या है तो उन्होंने कहा पूरी तरह शांति सुरक्षा हेतु जिले में हर जगह पुलिस सक्रिय रहकर लगातार गस्त आदि पेट्रोलियम व्यवस्था चौकस रहे इसके लिए हर जगह स्वयं पुलिस के साथ में पैदल मार्च कर रहा हूं ताकि पूरी तरह शांति और कानून व्यवस्था का पालन हो सके इस दौरान पत्रकारों ने कस्बा गुरसरांय में राहुल सोनी हत्याकांड के अब तक खुलासा ना होने पर पूछने पर उन्होंने कहा इस संबंध में पूरी तरह पुलिस सक्रियता से काम कर रही है और बहुत जल्द इसका खुलासा होगा झांसी जिले में चर्चित महिला फार्मेसिस्ट द्रोपती वर्मा आत्महत्या प्रकरण खुलासे पर झांसी जिला और कस्बा गुरसरांय पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका से मिली सफलता के लिए क्या गुरसरांय पुलिस को प्रोत्साहित के लिए सम्मानित किया जाएगा के उत्तर में जिले के पुलिस कप्तान शिवहरि मीणा ने कहा विभाग द्वारा इस संबंध में समय-समय पर अच्छे कामों के लिए सम्मानित किया जाता है जिसके लिए कार्रवाई चल रही है। इसके बाद पुलिस कप्तान ने गुरसरांय के प्रमुख चौराहों और मार्गो पर गुरसरांय थानाध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी गुरसरांय पुलिस बल के साथ पैदल गस्त किया और बिना नंबर प्लेट के दोपहिया वाहनों के साथ मुख्य सड़क पर आड़े-ठाड़े खड़े वाहनों का स्वयं पुलिस को चालान करने का आदेश दिया ताकि सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: