- Sponsored -
- Sponsored -
सोनाहातू प्रखंड हेशाडीह पंचायत के सुदूर एवं दुर्गम क्षेत्र सावडीह गाँव में जिला प्रशासन के निर्देश अनुसार जेएएसएलपीएस के बैनर तले मंगलवार को लोक कला छौऊ नृत्य के माध्यम से लोगों को कोरोना टीकाकरण के लिए डोर टू डोर घूमकर जागरुक किया गया। लोक कला छौऊ नृत्य कलाकारों ने ग्रामीणों को कोरोना महामारी से बचाव की जानकारी दी। साथ ही लोगों को कोरोना से बचाव के लिए कोरोना का टीका लेने के लिए छौऊ नृत्य से अवगत कराया। वहीं कलाकारों ने कोविड से बचाव के लिए क्षेत्रीय भाषा में ग्रामीणों को जानकारी दी। वही जेएएसएलपीएस के दीपिका बाड़ा ने बताया कि जागरूकता अभियान प्रखंड के सभी पंचायत और गांव में चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हेशाडीह पंचायत के सावडीह गांव में भी लोक कला छौऊ नृत्य का मंचन कर गांव में गली गली घूमकर ग्रामीणों को जागरूक किया गया।इस दौरान ग्रामीणों के बीच डोर टू डोर घूमकर लोगों को टीकाकरण को लेकर जागरूक किया गया साथ ही लोगों के बीच माक्स का वितरण किया गया। मौके पर जेएएसएलपीएस जिला के दीपिका बाड़ा,बीपीएम अभिलाषा कुमारी,सीसी शिला देवी, ललित कुमार ,सेतु दीदी मिली देवी,रमिला देवी,अर्चना देवी,चंदना देवी,सम्पा देवी,सक्रिय महिला ज्ञानि देवी,स्वस्थ सहिया मुक्ता देवी,सेविका,अलोमी देवी,सहायिका सुबला देवी,सुबोध प्रमाणिक,सुभाष महतो,दिनेश महतो,मालखान महतो सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
- Sponsored -
Comments are closed.