- Sponsored -
जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिले के मुसाबनी प्रखंड अंतर्गत फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत का सोमायडीह गांव के मुख्य सड़क की पुलिया मे दरार आ गयी हैं, जिससे कभी भी भारी वाहन के गुजरने पर पुलिया ध्वस्त हो सकता है। जिसको लेकर ग्रामीण परेशान है। ग्रामीणों ने विधायक रामदास सोरेन एवं मुसाबनी बीडीओ सीमा कुमारी से पुलिया की जल्द मरम्मती कराने की मांग की है ताकि हादसे की संभावना को टाला जा सके। इस बाबत ग्रामीणों का कहना हैं कि बरसात के मौसम में पुलिया के ऊपर से पानी बहता है व ऐसे में दर्जनों गांव का संपर्क एक दूसरे से कट जाता है। पानी के तेज बहाव की वजह से पुलिया नीचे से खोखला हो चला है व पुलिया किनारे बड़ा खड्डा हो गया है। ऐसे में भारी वाहन गुजरने पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इस पुलिया से रोजाना ग्रामीण सुरदा क्रॉसिंग होते हुए सोमायडीह, काशीडीह, गुमदीबेड़ा, नेतराबेड़ा, कोतोपा, बोडामडेरा होते हुए जादूगोड़ा पहुंचते हैं। रोजाना हजारों लोग इस पुलिया से आना-जाना करते हैं। सोमायडीह की एक मात्र पुलिया टूटी तो आवागमन ठप पड़ जाएगा।
- Sponsored -
Comments are closed.