सौम्या और रिया ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, सीबीएससी बोर्ड की 10वीं में 80 और 71 प्रतिशत प्राप्त किए अंक
- Sponsored -
Ranchi: झारखंड राज्य नक्सल प्रभावित राज्यों के श्रेणी में आता है. लेकिन राज्य की बेटियां लगातार राज्य का नाम रौशन कर रही है. शिक्षा, खेल और अन्य प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपने क्षेत्र का मान बढ़ा रही है. शुक्रवार को आए सीबीएसई 10वीं के परीक्षा परिणाम में झारखंड की बेटियों ने परचम लहराया हैं. वही रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड के पूरबड़ीह निवासी अजय नीरज की बेटी सौम्या नीरज ने 80 प्रतिशत अंक लेकर जिले और गांव का नाम रौशन किया हैं. सौम्य के पिता पेशे से असिस्टेंट प्रोफेसर है. साथ ही सौम्या नीरज ने बताया कि कड़ी मेहनत और परिवार के सहयोग से सफलता मिली है. आगे डॉक्टर की पढ़ाई करके समाज का सेवा करना चाहती हूं. वही परिवार के सदस्यों और परिजनों सौम्य की सफलता पर खुशी जाहिर की.
- Sponsored -
वहीं आर्मी स्कूल में पढ़ाई कर रही रिया ने 71 अंक प्राप्त किया है. पिता प्रेमचंद्र महतो देश की सेवा में बार्डर पर तैनात रहते हैं. बेटी रिया अपनी मां रिंकू महतो के साथ बूटी मोड़ के पास किराए के मकान में रह कर पढ़ाई करती है. रिया अपने पिता की तरह आर्मी में ज्वाइन कर देश की सेवा करना चाहती है. इन दोनो की सफलता पर परिवारजनों के साथ अन्य लोगो ने खुशी जाहिर की है. बधाई और खुशी जाहिर करने वाले में उपेंद्र संखवार, मनोज डोरियार, अजय नीरज, हरीश नीरज, काजल कुमारी, सन्नु नीरज, मोनिका पटेल, माहेश्वरी देवी, सन्नू नीरज, काजल कुमारी, बरखा कुमारी, सिया नीरज, सोनिका कुमारी, श्वेता कुमारी, प्रशंसा कुमारी, रेखा कुमारी, चुन्नू कुमारी, रोशनी कुमारी, स्वप्निल, रिशु कौशल, दक्ष पटेल ने बधाई और शुभकामनाएं दी.
- Sponsored -
Comments are closed.