Live 7 Bharat
जनता की आवाज

राजस्थान में क्यूआर कोड स्कैन करते ही मतदाताओं को मिल जाएगी सभी जानकारी

क्यूआर कोड वाली पर्ची ते साथ वोटर गाइड का भी किया जा रहा वितरण

- Sponsored -

 

- Sponsored -

राजस्थान में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को पहली बार क्यूआर कोड वाली पर्ची दी जा रही है. इस पर्ची को स्कैन करने पर मतदान केंद्र और विधानसभा क्षेत्र की सभी जानकारी मिल जाएगी. अबतक मतदाताओं को फोटोयुक्त पर्ची दी जाती थी लेकिन अब इसे बदल दिया गया है. क्यूआर कोड वाली पर्ची से मतदाताओं को काफी सुविधा मिलेगी. इसको स्कैन कर मतदान केन्द्र का क्रमांक, राज्य और जिले का हेल्पलाइन नम्बर जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त की जा सकेंगी.

 

 

राजस्थान में 16 नवंबर से हो रहा क्यूआर कोड वाली पर्ची का वितरण

 

क्यूआर कोड वाली पर्ची न्यू

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि क्यूआर कोड वाली मतदाता सूचना पर्ची एवं वोटर गाइड का 16 नवंबर से वितरण करना शुरू कर दिया गया था. प्रदेश के सभी मतदाताओं को पहली बार क्यूआर कोड वाली मतदाता सूचना पर्ची का वितरण किया जा रहा है. क्यूआर कोड वाली मतदाता सूचना पर्ची के माध्यम से वोटर अपने मतदान केन्द्र का क्रमांक, राज्य और जिले का हेल्पलाइन नम्बर जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर सकेंगे.

 

क्यूआर कोड वाली पर्ची के साथ वोटर गाइड का भी वितरण

 

निर्वाचन विभाग के मुताबिक राज्य में सोमवार तक क्यू आर कोड युक्त मतदाता सूचना पर्ची एवं वोटर गाइड का वितरण 92 प्रतिशत हो चुका है. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि क्यूआर कोड वाली वोटर स्लिप के साथ ही प्रत्येक परिवार के लिए वोटर गाइड भी मतदाताओं के घर-घर पहुंचाई जा रही हैं. इसके लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में बीएलओ के माध्यम से मतदाता मार्गदर्शिका पहुंचाने का कार्य 91.3 प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है .

 

 

वोटर गाइड राजस्थान

 

 

मतदाता मार्गदर्शिका में क्या है ?

 

निर्वाचन विभाग के निर्देश पर विधानसभा क्षेत्र में बनाए गए बीएलओ अपने-अपने क्षेत्र के मतदाताओं के घर-घर पहुंचकर मतदान मार्गदर्शिका भेंट करते हुए मतदान पर्चियां भी दे रहे हैं. प्रत्येक परिवार को 16 पेज की यह पुस्तिका दी जा रही है. इसमें मतदान प्रक्रिया से जुड़ी सभी जानकारियां दी गई हैं ताकि मतदाता जब मतदान केंद्र पर जाए जो उसे कोई परेशानी न हो. इसमें मतदाता सूची में अपना नाम खोजने, मतदान के लिए साथ ले जाने वाले वोटर आईडी कार्ड या 12 में से किसी एक परिचय पत्र, मतदान की प्रक्रिया आदि की जानकारी दी गई है.

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Leave A Reply
Breaking News: