- Sponsored -
बोकारो: जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र और जिले की सीमा से लगे हजारीबाग के विष्णुगढ़ से छह कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार कर उसके पास से अग्न्याशत्र बरामद किया है ।
बोकारो के पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा ने मंगलवार को यहां बताया कि 27 दिसंबर 2021 को जिले के बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के जारंगडीह स्थित सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड के रेलवे साइंिडग और खुली खदान के पास रात्रि में अज्ञात अपराधियों ने अंधाधुंध हवाई फायंिरग किया था और पोस्टर चिपका कर इन्होंने उग्रवादियों के ओर इशारा करते हुए घटना को अंजाम दिया था ।
श्री झा ने बताया कि इसी मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक बोकारो ने बेरमो के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश चंद्र झा के नेतृत्व में 13 सदस्य टीम का गठित किया था। पुलिस टीम ने जिले के चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के आगरडीह गांव में छापामारी कर उत्तर प्रदेश निवासी अपराधी वकील अंसारी को अग्नियास्त्र के साथ गिरफ्तार किया। उक्त अपराधी के बयान के आधार पर पुलिस ने बोकारो के पेटरवार थाना क्षेत्र के खेतको गांव निवासी बीरबल ंिसह उर्फ निखिल ंिसह उर्फ कटप्पा, अजमत अंसारी उर्फ भगरू, संजय साव, जरीडीह निवासी बंटी साव और हजारीबाग निवासी दीपक महतो को गिरफ्तार किया। इन अपराधियों के पास से दो पिस्टल , मैगजीन और तीन कारतूस बरामद किया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई संगीन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं ।एसपी ने बताया कि उक्त अपराधियों ने जारंगडीह में दहशत फैलाकर रंगदारी वसूली की नियत से घटना को अंजाम दिया था। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
- Sponsored -
Comments are closed.