सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की छह न्यायिक अधिकारियों को दिल्ली उच्च न्यायालय का न्यायाधीश बनाने की सिफारिश
- Sponsored -
नयी दिल्ली: उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम ने छह न्यायिक अधिकारियों को दिल्ली उच्च न्यायालय का न्यायाधीश बनाने की सिफारिश की है।
शीर्ष न्यायालय की वेबसाइट के अनुसार, कॉलेजियम की एक फरवरी को हुई बैठक में तीन महिला और इतने ही पुरुष न्यायिक अधिकारियों को दिल्ली उच्च न्यायालय में न्यायाधीश पद पर नियुक्त करने के लिए सिफारिश करने का फैसला लिया गया।
वेबसाइट के अनुसार, न्यायिक अधिकारियों – पूनम ए. बाबा, नीना बंसल कृष्णा, दिनेश कुमार शर्मा, अनूप कुमार मेंदिरत्ता, स्वर्ण कांता शर्मा और सुधीर कुमार जैन के नामों की सिफारिश की गई है।
- Sponsored -
Comments are closed.