- Sponsored -
उडुपी: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार को सुबह उडुपी कृष्ण मठ पहुंची और श्री विद्यासागर तीर्थ स्वामीजी से आशीर्वाद लिया। श्रीमती सीतारमण कोल्लूर मूकाम्बिका मंदिर भी गईं और पूजा-अर्चना की। उनका आज शहर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने का कार्यक्रम है। वित्त मंत्री श्रीकृष्ण बालनिकेतन में विस्तार खंड और टीए पाई प्रबंधन संस्थान (टीएपीएमआई) के वार्षिक दीक्षांत समारोह का उद्घाटन करेंगी। यह संस्था मणिपाल शहर में स्थित एक निजी स्वायत्त बिजनेस स्कूल है, जिसकी स्थापना 1980 में हुयी थी। इसके बाद वह मंगलुरु के लिए रवाना होगी और रात आठ बजकर 40 मिनट पर बेंगलुरु के लिए उड़ान भरेगी। वह 15 मई को सुबह साढ़े नौ बजे कलेना अग्रहारा झील का दौरा करेंगी और भारतीय विद्या भवन में आयोजित वेदानंद गुरुकुल वैदिक दीक्षांत समारोह में शाम चार बजे से बजे से शाम छह बजे तक उपस्थित रहेंगी। श्रीमती सीतारमण रविवार को रात सात बजकर 40 मिनट पर बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए रवाना होंगी।
- Sponsored -