Live 7 Bharat
जनता की आवाज

सेवा भारती की तरह अन्य संस्थाओं को भी आगे आने की आवश्यकता: अनिल उरांव

- Sponsored -

निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 44 लोगों ने कारायी अपनी जांच

- Sponsored -

कयूम खान
लोहरदगा: सेवा भारती लोहरदगा के द्वारा चुन्नीलाल स्कूल के परिसर में पिछले 47 दिनों से लगातार प्रत्येक दिन सुबह चल रहे योगा अभ्यास के उपरांत रविवार की सुबह 7:00 बजे स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा शिविर का शुभारंभ लोहरदगा सदर थाना प्रभारी अनिल उरांव जी एवं डॉ मृत्युंजय कुमार के द्वारा संयुक्त रुप से भारत माता की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प चढ़ाकर किया गया। इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 44 लोगों ने अपना जांच करवा कर लाभांवित हुए। लोहरदगा सदर थाना प्रभारी अनिल उरांव ने कहा कि सेवा भारती लोहरदगा के लोगों द्वारा लगातार मानव सेवा का कार्य करते आ रहे है, इनकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। इस तरह का चिकित्सा सेवा का कार्य ग्रामीण क्षेत्रों पर भी होने से ग्रामीणों को बहुत ही सुविधा के साथ-साथ जागरूकता भी होगी।अन्य संस्थाओं को भी आगे आने की आवश्यकता है। हमारा सहयोग हर सेवा कार्य पर हमेशा रहेगा। अध्यक्ष दीपक सर्राफ सचिव जयप्रकाश शर्मा ने कहा कि यह निशुल्क जांच शिविर लगातार आज छठे सप्ताह लगाई गई, यह शिविर प्रत्येक रविवार को सुबह 7:00 बजे से 1 घंटे के लिए लगाई जाती है, लोगों नेआज शिविर में शुगर, बीपी, हार्टबीट, वजन, ऑक्सीजन लेवल आदि की जांच के साथ-साथ हड्डी एवं नस के चिकित्सक डॉ मृत्युंजय कुमार से चेकअप करते हुए परामर्श भी लिए, डॉ मृत्युंजय कुमार ने कहा कि सेवा भारती का कार्य काफी प्रशंसनीय है। हमें इस शिविर पर लोगों का इलाज कर बहुत ही आत्म संतुष्टि होती और हम हर वक्त सेवा कार्य में इन लोगों के साथ हैं। लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए। समय-समय पर अपना चेकअप कराते रहने से आगे की परेशानी से बच सकते हैं। शिविर में अध्यक्ष दीपक सर्राफ, सचिव जयप्रकाश शर्मा, देवानंद महतो, नीरज साहू, अनिल कास्यकार,आनंद गुप्ता,विकास कास्यकार, दीपक कुमार, अशोक साहू, अनीता देवी, महेंद्र प्रसाद, अजय पोद्दार,विवेक कुमार, मणिलाल, देवेंद्र महतो,अंजली सराफ,शिव नारायण साहू, प्रिंस राज, किशोरी प्रसाद, सुधा बर्मन, अतुल सर्राफ, अजय कुमार निकिता केसरी, संजू कुमारी अग्रवाल, गीता देवी, महावीर सिंह, नवनीत गर्ग, सत्यम सराफ, बलराम भगत, तुलसी उरांव, बबीता देवी, बिना खत्री, अभय मित्तल, किशुन महतो, राम अवतार बर्मन, शशि भूषण सिंह, भावना मित्तल आदि शामिल थे।
Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: