Live 7 Bharat
जनता की आवाज

सिमडेगा की बेटी ने दिल्ली में किया फांसी लगाकर आत्महत्या, कुछ दिनों पूर्व दलाल द्वारा मानव तस्करी की हुई थी शिकार

राजौरी गार्डन थाना में मामला हुआ दर्ज , जांच में जुटी पुलिस

- Sponsored -

images 2 1

 

सिमडेगा : दिल्ली में मानव तस्करों द्वारा बेची गई झारखंड के सिमडेगा जिले की बेटी प्रीति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक घर मालिकों की प्रताड़ना से प्रीति द्वारा आत्महत्या जैसा कदम उठाने की बात सामने आ रही है। प्रीति मूलरूप से झारखंड के सिमडेगा जिला अंतर्गत कुरडेग क्षेत्र की रहने वाली थी। जिसे दलालों ने नौकरी का झांसा देकर दिल्ली के राजौरी गार्डन स्थित एक व्यक्ति को बेच दिया था। वहां प्रीति घरेलु सहायिका के रूप में काम करती थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रीति ने 31 मई को ही आत्महत्या कर ली थी। घर मालिकों ने उसके पिता को दिल्ली बुलाया और वहीं अंतिम संस्कार कर दिया। अब राजौरी गार्डन पुलिस, झारखंड भवन एएचटीयू पुलिस, चाइल्ड लाइन और ट्राइबल आयोग मामले की जांच में जुटी है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही आत्महत्या की वजह स्पष्ट हो पाएगी। प्रीति के पिता अभी दिल्ली में ही हैं। इधर परिजन मर्माहत हैं।

सूत्रों की माने तो पिता राजेश को जानकारी नहीं थी की प्रीति दिल्ली चली गई है । प्रीति की मां 8 साल पहले कहीं चली गईं। घर में प्रीति के अलावा 2 और छोटे भाई बहन हैं जिनकी देखभाल राजेश खेती-बाड़ी करके करता है। सिमडेगा पुलिस भी अपने स्तर से मामले की जांच में जुटी है क्योंकि यह ह्यूमन ट्रैफिकिंग से जुड़ा है। प्रीति की मौत से पूरा गांव मर्माहत है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दलाल के रूप में मृतका के अपने फुफेरा भाई रंजीत ने प्रीति सहित एक और नाबालिग बच्ची को लेकर दिल्ली गया था। प्रीति के दिल्ली जाने की जानकारी उसके पिता राजेश कुजुर को भी नहीं थी। बाद में गांव के ही कुछ लोगों से प्रीति के दिल्ली जाने की जानकारी राजेश को मिली थी। सूत्रों की माने तो 31 मई को प्रीति के साथ गई गांव की एक अन्य नाबालिग बच्ची ने अपने परिजनों को प्रीति के आत्महत्या करने की जानकारी दी। इसके बाद प्रीति के पिता राजेश को इस संबंध में बताया गया। बेटी के द्वारा आत्महत्या किए जाने की खबर मिलने के बाद पिता राजेश पूरी तरह से टूट गया। अपनी बेटी के अंतिम दर्शन के लिए दिल्ली जाने हेतू भी राजेश के पास पैसे नहीं थे। तब राजेश ने अपने किसी रिश्तेदार से ही कुछ पैसे उधार लिए और आंगनबाड़ी सेविका के साथ दिल्ली पहुंचा। यहां पुलिस के निर्देश पर अपनी बेटी का अंतिम संस्कार किया और पोस्टमार्टम भी कराया। राजेश ने पूरे मामले की जांच की मांग की है ,इधर राजौरी गार्डन की पुलिस और झारखंड भवन एएचटीयू की पुलिस ने राजेश का बयान भी दर्ज कर लिया है। पुलिस दलाल रंजीत , घर के मालिक राजेंद्र सहगल तथा संबंधित आशा प्लेसमेंट के साथ संबंधित लोगों की तलाश में जुट गई है।

- Sponsored -

images 3

- Sponsored -

*विधायक भूषण बाड़ा ने सीएम को ट्वीट कर प्रीति को न्‍याय दिलाने की मांग की*

IMG 20230609 181351

मानव तस्करी का शिकार हुई कुरडेग के भिजरीबारी की बेटी प्रीति कुजूर के द्वारा दिल्‍ली में तथाकथित प्रताड़ना से तंग आकर आत्‍महत्‍या किए जाने के मामले को विधायक भूषण बाड़ा ने भी संज्ञान में लिया। उन्‍होंने ट्वीट कर घटना की जानकारी मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन को दी है। साथ ही मामले की जांच कर दोषियों पर करवाई की मांग की है। विधायक ने राज्‍य के डीजीपी एवं दिल्‍ली पुलिस को भी ट्वीट कर मामले की जानकारी दी है। साथ ही प्रीति को न्‍याय दिलाने की मांग की है।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: