Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

सिमडेगा:आपके अधिकार,आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का हुआ आयोजन

- Sponsored -

IMG 20211129 WA0021

बानो:- सिमडेगा जिले के बानो प्रखंड के कनारोआं पंचायत में विशेष शिविर का आयोजन कर राज्य सरकार के पहल पर शुरू की गई आपके अधिकार,आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का पंचायत स्तर पर सफल क्रियान्वयन के साथ साथ मामले के निष्पादन की दिशा में त्वरित करवाई की जा रही है।इसी कार्यक्रम को लेकर बानो प्रखंड के कनारोआं पंचायत भवन में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में उपस्थित होकर वृद्धा वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, आधार कार्ड सुधार, राशन कार्ड सुधार, श्रम निबंधन का लाभ, हेल्थ चेकअप, कोविड टीका का लाभ, निर्वाचन कार्य, जैसे सभी सरकार की योजनाओं सहित आपके पंचायत के वैसी समस्याएं जिससे आप जूझ रहे है, उन सभी समस्याओं का निराकरण इस विशेष शिविर के माध्यम से होने की बात कही। इस शिविर में पंचायत में आयोजित आपके अधिकार,आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम में उपस्थित होकर ग्रामीणों से बैठक कर उनकी समस्याओं से रूबरू हुये साथ हीं बानो प्रखंड विकाश पदाधिकारी यादव बैठा ने कहा कि उन्हे सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।

- Sponsored -

  1. IMG 20211129 WA0022

कहा कि यह कार्यक्रम लाभ दिलाने की दिशा में कार्य कर रहा है, आपका भी यह दायित्व होगा कि अपने अधिकार के प्रति सशक्त बने, योजनाओं का लाभ सहित अपने समस्याओं का शिविर के माध्यम से प्राप्त आवेदनों पर प्रशासन के द्वारा त्वरित कार्रवाई की जायेगी। मौके पर बानो प्रखंड विकाश पदाधिकारी यादव बैठा, कनारोआं पंचायत के मुखिया जेएसएलपीएस,स्वास्थ्य विभाग,शिक्षा विभाग आदि विभाग के साथ पंचायत के पंचायत सचिव,स्वयंसेवक,वार्ड एवं ग्रामीण मौजूद थे।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.