Live 7 Bharat
जनता की आवाज

सिमडेगा:दुमकी पंचायत के कोरोंजो से नीमटोली जाने वाली मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त

- Sponsored -

IMG 20220816 WA0052

ठेठईटांगर: ठेठईटांगर प्रखंड के दुमकी पंचायत अंतर्गत कोरोंजो से नीमटोली जाने वाले मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है. आवागमन पूरी तरीके से बाध्य है. बताया गया कि बीते 14 एवं 15 अगस्त को भारी बारिश के कारण तेज बहाव में मिट्टी कटने से नीम टोली एवं बीजाडीह गांव के चार बस्ती जाने वाले मार्ग का पूरा मिट्ठी कट कर बह चुका है एवं आवागमन पूरी तरह ठप हो गई है। जिसके कारण लगभग 600 की आबादी प्रभावित हुई है, इसकी सूचना निम्न टोली के ग्रामीणों के द्वारा ठेठईटांगर प्रमुख बिपिन पंकज मिंज को दिया गया।

- Sponsored -

IMG 20220816 WA0055

सूचना मिलते ही ठेठईटांगर प्रमुख बिपिन पंकज मिंज, प्रिंस कुमार एवं सुशील बोदरा वहां पहुंच कर इसकी पूरी जानकारी लेते हुए जल्द से जल्द इस को तत्काल कार्य में लाने के लायक बनाने के लिए आश्वासन दिया। ज्ञात हो कि नीम टोली जाने के लिए एक पुल पहले ही क्षतिग्रस्त हो चुका था और यह काम-चलाओ पुल ग्रामीणों के द्वारा बनाया गया था, जो कि यह भी अब बह चुका है जिससे ग्रामीणों एवं छात्र छात्राओं को आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

- Sponsored -

IMG 20220816 WA0053

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: