- Sponsored -
बोलबा :स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बोलबा प्रखंड के बलियाजोर मैदान में हॉकी फाइनल मैच एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन (जेकेपी) झारखंड पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष प्यारा मुंडू के द्वारा किया गया। हॉकी फाइनल मैच का विजेता कसीरा डूमर टोली तथा उपविजेता ठेठाईटांगर प्रखंड अंतर्गत जपलांगा की टीम हुई।
- Sponsored -
साथ ही तीसरा एवं चौथा टीम को जर्सी देकर प्रोत्साहित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम देने वालों को प्रोत्साहन राशि प्रदान किया गया, एवं उज्जवल भविष्य के साथ-साथ अपनी संस्कृति को बरकरार रखने का संदेश दिया गया ,साथ ही अल्बर्ट सोरेन, इस्माइल केरकेट्टा ,प्रफुल्ल किड़ो, मनारंग समद ने अच्छी शिक्षा, रोजगार ,आर्थिक सुधार ,समाज में अपनी पहचान ,समाज की अगुवाई करने के साथ-साथ समाज को जागृत करने के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि जेकेपी इस तरह का कार्यक्रम ग्रामीणों के लिए करती रहेगी।
- Sponsored -
Comments are closed.