Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

सिमडेगा:केंद्र सरकार के गलत नीतियों से तबाह है देश: विधायक भूषण बाड़ा

- Sponsored -

IMG 20211129 WA0036 1

- Sponsored -

कुरडेग:- सिमडेगा जिले के कुरडेग प्रखंड के बड़कीबिउरा में सोमवार को जन जागरण अभियान चलाया गया। मौके पर मुख्‍य रुप से विधायक भूषण बाड़ा उपस्थित थे। उन्‍होंने अपने कार्यकर्ताओं के साथ बाईक रैली निकालते हुए केन्‍द्र सरकार की विफलताओं को आम लोगों तक पहुंचाया। विधायक बाड़ा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मौजूदा हालात से हर मोर्चे पर डटकर मुकाबला कर रही है। कांग्रेस पार्टी ने राजनीतिक विपक्ष होने के नाते ये निर्णय लिया है कि हमें इस संघर्ष को दोगुना करना होगा और उनके साथ मिलकर इस आवाज को बुलंद करना होगा जो इस जनविरोधी भाजपा सरकार के सबसे ज्यादा  शिकार हैं। हमारे किसान, मजदूर,  युवा जो नौकरियों व अवसर के लिए लड़ रहे हैं, छोटे और मध्यम स्तर के व्यवसायी का व्यापार इस केंद्र सरकार के गलत फैसलों एवं गलत नीतियों के कारण आज पूरी तरह से तबाह-बर्बाद हो चुका है।कहा कि अच्छे दिनों के नाम पर भाजपा सरकार ने कमरतोड़ महंगाई, बेरोजगारी का उच्चतम स्तर, घटती नौकरियां, बदहाल व्यापार, अन्नदाताओं को बर्बाद करने का काम किया। अन्नदाता किसानों, मेहनतकश मजदूरों, दैनिक वेतनभोगियों भारत के भविष्य छात्रों, युवा, बेरोजगारों, गृहिणियों व समाज के हर तबके के तरक्की के अवसर को अवसाद में बदलने का काम केंद्र सरकार ने किया है। मौके पर प्रखंड अध्‍यक्ष देवनीश खलखो, अजीत लकड़ा, प्रदीप केसरी, तिलका रमण,सोनल, बन्‍नू, सागर, बिपीन, जॉनी, जोसेफ, गुड्डू खान, शीतल तिर्की, विनोद दास, अरुण जयसवाल, बसीर अंसारी, थॉमस तिर्की,संदीप नायक, देवराज राम नायक, सोनल लकड़ा, जेपी जयसवाल, ख्रीस्‍तोफर, गुलशन आदि उपस्थित थे।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.