- Sponsored -
कोलेबिरा में बेसराजरा बाजार के समीप भीड़ ने दिया घटना को अंजाम
पेड़ काटकर बेचने को लेकर गुस्से में थे ग्रामीण, पुलिस तेज किया छानबीन
सिमडेगा/कोलेबिरा : जिले के कोलेबिरा थाना क्षेत्र के बेसराजरा बाजार के समीप मंगलवार को हुई मॉब लिंचिंग की एक घटना ने राज्य में सनसनी फैला दी। गुस्साये ग्रामीणों की भीड़ ने संजू प्रधान नामक एक युवक को पहले जमकर पीटा और फिर उसे जिंदा ही आग के हवाले कर दिया। घटना की सूचना पर थाना की पुलिस ने जब मौके पर पहुंचने का प्रयास किया तो उसे भी भीड़ के विरोध का सामना करना पड़ा। घटनास्थल पर पहुंचने के लिए पुलिस को अतिरिक्त बल मंगाना पड़ा। इसके बाद ही अग्निशमन की मदद से वहां जलाये गये युवक के शव पर पानी डालकर आग को बुझाया गया। इसके बाद पुलिस ने प्रारभिक छानबीन के बाद जले हुए शव को पोस्टमार्टम और अन्य जांच के लिए अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस जिस समय अपनी कार्रवाई कर रही थी, उस वक्त भी काफी संख्या में ग्रामीण वहां जुटे हुये थे। पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ करने का भी प्रयास किया लेकिन उन लोगों ने पुलिस को मदद नहीं की। हालांकि अपने खबरियों से पुलिस को जानकारी मिली कि संजू प्रधान जंगल से पेड़ काटकर बेचता था। इसको लेकर ग्रामीण उसे काफी दिनों से मना कर रहे थे। ग्रामीणों के विरोध का भी संजू प्रधान ने ख्याल नहीं किया और वह अपना काम जारी रखा। इस कारण ही ग्रामीणों में उसके विरूद्ध विरोध बढ़ता गया। मंगलवार को ग्रामीणों की भीड़ ने उसे पकड़ लिया और काफी देरतक उसकी पिटाई की। भीड़ की पिटाई से वह अधमरा हो गया था। इसके बाद लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ भीड़ में ही शामिल कुछ लोगों ने उसे जिंदा ही जला दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। पुलिस जब वहां पहुंची तो उसके शरीर का अधिकांश हिस्सा जल चुका था। बाद में जिले अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारी भी गांव में पहुंचे और पूरे मामले की छानबीन शुरू की। इन पुलिस पदाधिकारियों में जिले के एसपी डा. शम्स तबरेज भी शामिल थे। इस घटना को लेकर गांव के आसपास काफी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है, ताकि अभियुक्तों का नाम सामने आने के बाद उसे दबोचा जा सके। मालूम हो कि राज्य सरकार मॉब लिंचिंग की घटना को रोकने और ऐसी घटनाओं में शामिल अभियुक्तों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई के लिए एक कड़े कानूनी बनाने की ओर अग्रसर है। इस बीच उग्र भीड़ द्वारा इस तरह की वारदात को अंजाम देने की खबर से राज्य के लोग अचंभित हैं।
- Sponsored -
Comments are closed.