Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

सिमडेगा:एक वर्ष से खराब पड़ा है जलमीनार,लोग परेशान।

- Sponsored -

 

- Sponsored -

IMG 20211129 WA0045

कुरडेग:- सिमडेगा जिले के कुरडेग प्रखण्ड डुमरडीह पंचायत के गताडीह मांझाटोली गाँव में 14 वें वित्त आयोग से बने जलमीनार एक वर्ष से खराब पड़ी हुई है जिसमें लगभग 25 परिवार इस जलमीनार से पानी पीते हैं। गाँव के लोगों का कहना है कि जलमीनार खराब होने से हमें पानी के लिए करीब आधा किलो मीटर दूर करमटोली गाँव से पानी लाने जाना पड़ता है। जिसके चलते ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया पंचायत के मुखिया एवं पंचायत सचिव को कितनी बार सूचना के साथ आवेदन भी दिया गया। जिस पर ग्रामीणों को आश्वासन देकर टाल मटोल दिया गया,और आज तक खराब पड़ी जलमीनार नही बन पाई तथा इतने दिन बीत जाने के बाद भी कोई करवाई नहीं हुई।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.