Live 7 Bharat
जनता की आवाज

श्रीराम सेना प्रमुख प्रमोद मुथालिक की धमकी,कहा-वीर सावरकर के पोस्टर को छुआ तो हाथ काट देंगे…’

- Sponsored -

बेंगलुरू: कर्नाटक में वीर सावरकर के पोस्टर को लेकर विवाद गहराता ही जा रहा है। पहले शिवमोगा से भाजपा विधायक केएस ईश्वरप्पा ने मुस्लिम युवाओं को काबू में रहने को कहा था। अब श्रीराम सेना के प्रमुख प्रमोद मुथालिक का आपत्तिजनक बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि अगर किसी ने सावरकर के पोस्टर को छुआ तो उसके हाथ काट दिए जाएंगे। दरअसल, कर्नाटक के शिवमोगा में पिछले दिनों सावरकर के पोस्टर लगाने को लेकर विवाद हुआ था। एक समूह ने सावरकर की जगह टीपू सुल्तान के पोस्टर लगाने की कोशिश की थी। इससे बवाल मच गया, जिसके बाद पूरे इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई थी। उधर, इस विवाद के बीच श्रीराम सेना ने पूरे राज्य में वीर सावरकर के पोस्टर लगाने का एलान किया है। प्रमोद मुथालिक ने कहा, हमने तय किया है कि पूरे राज्य में वीर सावरकर और बाल गंगाधर तिलक के 15 हजार पोस्टर लगाए जाएंगे। सावरकर मुस्लिमों के खिलाफ नहीं लड़े थे। वह स्वतंत्रता सेनानी थे और अंग्रेजों के खिलाफ लड़े थे। चेतावनी देते हुए मुथालिक ने कहा, अगर मुस्लिम या कांग्रेस में से किसी ने उनके पोस्टर को छुआ तो हाथ काट दिए जाएंगे। यह मेरी चेतावनी है। इससे पहले पोस्टर विवाद के बाद शिवमोगा से भाजपा विधायक केएस ईश्वरप्पा का बयान सामने आया था। उन्होंने कहा था कि मैं मुस्लिम समाज के वरिष्ठ लोगों से अपील करता हूं कि राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल अपने समुदाय के युवाओं को काबू में करें। अगर हिंदू समाज उठा तो न ही ऐसी गतिविधियां होंगी और न ही राष्ट्रद्रोही बचेंगे।शिवमोगा पुलिस ने बताया कि टीपू सुल्तान के अनुयायियों के एक समूह ने 15 अगस्त को शहर के अमीर अहमद सर्कल में टीपू सुल्तान के बैनर लगाने के लिए वीर सावरकर के बैनर हटाने की कोशिश की थी। इससे बवाल मच गया था। तत्काल धारा 144 लागू कर दी गई है। पुलिस को हल्का हल्का लाठीचार्ज भी करना पड़ा था। सावरकर हिंदुत्व के विचारक थे, जबकि टीपू सुल्तान 18वीं सदी के मैसूर शासक थे। बैनर को लेकर दो समुदायों के बीच झड़प के दौरान प्रेम सिंह नामक युवक को चाकू घोंप दिया गया था।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: