Live 7 Bharat
जनता की आवाज

श्री राम जन्म उत्सव एवं सरहुल की बीरू में निकाली गई भव्य शोभायात्रा

- Sponsored -

IMG 20230330 WA0059

- Sponsored -

सिमडेगा : रामनवमी पूजा समिति वीरू के अध्यक्ष सतीश प्रसाद के नेतृत्व में धूमधाम से रामनवमी पूजा किया गया । वीरू में भक्ति मय वातावरण में बड़े ही धूमधाम से सरहुल का पूजा पाठ करते हुए रामनवमी एवं सरहुल का एक साथ भव्य शोभायात्रा निकाला गया। इस शोभायात्रा में हजारों की संख्या में भक्तगण वीरू गांव के उपस्थित थे जगह जगह भक्तों के लिए पीने का पानी शरबत एवं सत्तू चना प्रसाद का व्यवस्था किया गया था इसके साथ साथ तलवार लाठी एवं नृत्य प्रतियोगिता भी कराया गया बच्चे एवं बच्चियां अपनी कला का भी प्रदर्शन बड़े जोश खरोश के साथ किए। इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए मुख्य रूप से रामनवमी पूजा समिति के अध्यक्ष सतीश प्रसाद सत्यजीत प्रसाद तुलसी कुमार साहू गंगाधर लोहरा सुमंत बीसी घनश्याम दास घनश्याम सिंह अमन प्रसाद पवन प्रसाद निलेश प्रसाद सत्यनारायण प्रसाद दुर्ग विजय सिंह देव कुणाल प्रसाद आदित्य केसरी उपस्थित थे।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: