- Sponsored -
मेदिनीनगर: वर्षों से चली आ रही परंपरा का निर्वह्न करते हुए श्री महावीर नवयुवक दल जेनरल ने मुहर्रम इंतजामिया कमेटी जेनरल के पदधारियों एवं सदस्यों को सम्मानित किया। इसे लेकर शहर के जिला स्कूल के समीप युवराज कम्पलेक्स के प्रशाल में मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता श्री महावीर नवयुवक दल जेनरल के अध्यक्ष दुर्गा जौहरी ने की। संचालन महामंत्री विजय ओझा ने किया। समारोह में मुहर्रम इंतजामिया कमेटी जेनरल के खलीफा जिशान खान,नायब खलीफा वसीम अहमद खान, छोटी मस्जिद के सदर नेहाल खान, इमामुदीन खान, हाजी शमीम अहमद उर्फ ललन, मुस्तफा कमाल, मो। नेयाज अहमद, सोनू खान को पगड़ी बांधकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस संतोष सिंह, जेनरल के शमशेर खान, नदिम खान, तालिब खान, मुन्ना खान, नफीस खान, मो एहतेशाम, पिन्टु राईन, शाहीद खान, राजा, लड्डू खान, सलमान, आमीर,जफर महबूब, राजन, बबलू, कल्लू, साजिद आदि को पगड़ी बांधकर सम्मानित किया गया। इसे सफल बनाने में श्री महावीर नवयुवक दल जेनरल के कल्याण प्रसाद वर्मा, सतीश पांडेय, महेश तिवारी, प्रेमशंकर गुप्ता, संजय राज,राजहंस अग्रवाल, अजीत सिन्हा, छोटू सिन्हा, चंद्रभूषण, प्रभात अग्रवाल, वीएम पांडेय, राजकुमार वर्मन, हरिशंकर सिंह उर्फ मुन्ना, किशन मखड़िया आदि सक्रिय थे।
- Sponsored -
Comments are closed.