Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

कलश यात्रा के साथ बीरू में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव शुरू

- Sponsored -

सिमडेगा : जिले के बीरु में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की शुरूआत  भव्य कलश यात्रा के साथ शुरूआत की गई।  प्रात: 6:00 बजे 301 महिलाओं एवं बच्चों ने श्री जगन्नाथ मंदिर बीरु से गिरमा नदी पहुंचकर कलश में जल उठाकर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूरे गांव का भ्रमण करते हुए यज्ञ स्थल श्री जगन्नाथ मंदिर तक पहुंचाया। 4 दिनों तक चलने वाले इस अखंड नाम यज्ञ जो बुधवार को संपन्न होगा। सभी श्रद्धालु ग्रामीणों ने उक्त कार्यक्रम में भाग लिया। अखंड नाम यज्ञ बुधवार को हवन- पूजन, पूणार्हुति एवं बृहद प्रसाद वितरण तथा भंडारा के साथ संपन्न होगा। प्रत्येक रात्रि को धार्मिक चलचित्र एवं अन्य कार्यक्रम होंगे।उक्त कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु मुख्य रुप से दुर्ग विजय सिंह देव, सांसद  प्रतिनिधि सुमंत बीसी, भाजपा नेता तुलसी कुमार साहू, दिनेश्वर होता, घनश्याम सिंह, घनश्याम दास, पूर्व मुखिया गंगाधर लोहरा, गोपाल केसरी,  बसंत मांझी, लालू केसरी, बजरंग गुप्ता,  सत्यनारायण प्रसाद,  मनोज सिंह,  सत्यजीत कुमार , प्रेम कुमार दास के साथ सभी ग्रामीणों ने भाग लिया।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.