Live 7 Bharat
जनता की आवाज

चिंटू ,काजल राघवानी और नेहाश्री की फिल्म ‘पड़ोसन’ की शूटिंग शुरू

- Sponsored -

मुंबई: भोजपुरी सिनेमा के चॉकलेटी स्टार प्रदीप पाण्डेय चिंटू,अभिनेत्री काजल राघवानी और नेहा श्री की आने वाली फिल्म पड़ोसन की शूटिंग शुरू हो गयी है। नेहाश्री एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही फिल्म पड़ोसन की निर्माता नेहाश्री हैं जबकि निर्देशक रितेश ठाकुर ,लेखक सबा वर्मा ,संगीतकार छोटे बाबा हैं।रितेश ठाकुर पहली बार चिन्टू और काजल राघवानी को निर्देशित करेंगे। रितेश ठाकुर ने कहा, ‘फिल्म समाज का आईना होता है।फिल्म ऐसी बनानी चाहिए कि जिससे लोगो मे अच्छे मैसेज जाए।अभी के समय मे अधिकांश निर्माता-निर्देशक फिल्म सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए बनाते है,लेकिन हमने जो भी फिल्में बनायी है वह समाज को सुधारने में भी प्रेरणादायक रही है। चिंटू, काजल राघवानी और नेहाश्री तीनो मझे हुए कलाकार हैं और इनके साथ काम करने का एक अलग ही मजा है। नेहाश्री ने कहा,‘मैं फिल्म पड़ोसन की निर्माता होने के साथ-साथ फिल्म में अभिनय भी कर रही हूं। वहीं चिन्टू ने बताया कि पड़ोसन कमाल की फिल्म बन रही है।फिल्म की स्टोरी इसकी यूएसपी है। फिल्म पड़ोसन में प्रदीप पांडेय चिन्टू,काजल राघवानी,नेहा श्री,सीपी भट्ट,प्रकाश जैस,ऋतु पाण्डेय,लोटा तिवारी ,लालधारी और संजय पाण्डेय की अहम भूमिका है।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: