- Sponsored -
राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में शिवनाथ एक्सप्रेस मंगलवार को डिरेल हो गई। डोंगरगढ़ में ट्रेन के 2 कोच पटरी से उतर गए। ट्रेन छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से महाराष्ट्र के इतवारी जा रही थी। शिवनाथ एक्सप्रेस डोंगरगढ़ यार्ड के पास डिरेल हुई है। हादसा रात करीब 3.42 बजे के आसपास की बताई जा रही है। राहत की बात यह रही कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। घटना की सूचना पर साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे के अफसर मौके पर पहुंचे। कुछ घंटों बाद ट्रेन इतवारी के लिए रवाना की गई। मिली जानकारी के मुताबिक राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन में लाइन नंबर-4 में शिवनाथ एक्सप्रेस के इंजन से लगे 2 कोच पटरी से उतर गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर डीआरएम, सीनियर डीसीएम सहित रेलवे के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे। डिरेल की घटना कैसे हुई इसके कारणों पता लगाया जा रहा है। राहत और बचाव कार्य शुरू हो गया है। घटना को लेकर नागपुर रेल मंडल के डीआरएम मनेंद्र उप्पल ने जांच के आदेश दिए हैं।
डोंगरगढ़ के पास ट्रेन डिरेल की घटना से हावड़ा-मुंबई रेल लाइन बाधित नहीं हुई है। पटरी से उतरी बोगियों को अलग कर दिया गया। इन दोनों कोच के यात्रियों को स्लीपर में शिफ्ट किया गया। इसके अलावा रेलवे कर्मचारियों ने यात्रियों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था भी की गई। ट्रेन से दोनों डिरेल हुए कोच को अलग कर ट्रेन को पहले राजनांदगांव स्टेशन लाया गया, इसके बाद इतवारी के लिए रवाना किया। साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे मामले की जांच कर रही है।
- Sponsored -
Comments are closed.