- Sponsored -
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि केंद्रीय बजट की कई कल्याणकारी योजनाओं का मध्यप्रदेश को लाभ मिलेगा और प्रदेश का बजट बनाते समय इन योजनाओं का ध्यान रखा जाएगा। श्री चौहान ने संवाददाताओ से चर्चा के दौरान कहा कि केंद्र के बजट में मध्यप्रदेश को केन-बेतवा के लिए 35 सौ करोड़ रुपए का आवंटन है।
- Sponsored -
पिछड़ी अनुसूचित जनजाति कल्याण की योजनाओं का प्रदेश को लाभ मिलेगा। एमएसएमई संबंधित योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का लाभ भी प्रदेश उठाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना का बजट बढ़ा है, उसका भी लाभ मिलेगा। नर्सिंग और मेडिकल कॉलेजों का भी प्रदेश लाभ उठाएगा। पर्यटन क्षेत्रों के विकास का लाभ भी प्रदेश को मिलेगा।
उन्होंने कहा कि अब हमारे सामने व्यापक दिशानिर्देश आ चुके हैं, हर योजना से प्रदेश को लाभ मिलेगा। प्रदेश का बजट बनाते समय इन योजनाओं का ध्यान रखेंगे। श्री चौहान ने कहा कि मिलेट्स के कई उत्पाद मध्यप्रदेश में हैं, सरकार उन्हें और बढ़ावा देगी।
- Sponsored -
Comments are closed.