- Sponsored -
गुंतूर : जिले के कोप्परू गांव में सोमवार रात को टीडीपी और वाइएसआरसीपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। यह झड़प गणपति प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान हुई है। टीडीपी के स्थानीय नेता शारदा का आरोप है कि वाइएसआरसीपी कार्यकर्ताओं ने उनके घर में घुसकर तोड़फोड़ की और उनके फर्नीचर और छह वाहनों में आग लगा दी। बापटला डीएसपी ए श्रीनिवास राव ने बताया, ‘वाइएसआरसीपी और टीडीपी के दोनों समूहों के बीच झड़प हुई, दोनों समूह गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान एक-दूसरे से टकरा गए। झड़प में सात लोग घायल हो गए। मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।’
- Sponsored -
Comments are closed.