- Sponsored -
अदन/ यमन:यमन के ताइज प्रांत में सऊदी अरब के नेतृत्व वाले गठबंधन के हवाई हमले में कम से कम सात हाउती विद्रोही मारे गए है। एक सैन्य अधिकारी ने गुरूवार को यह जानकारी दी।स्थानीय सैन्य सूत्र ने बताया कि ताइज में गठबंधन सेना के युद्धक विमानों द्वारा हाउती विद्रोहियों के ठिकाने किए गए हवाई हमले ये आतंकवादी मारे गए है।
उन्होंने बताया कि हवाई हमलों से ताइज के पश्चिमी हिस्से में एक हथियार ठिकाने पर विस्फोट हुआ। पिछले दिनों ताइजÞ के ग्रामीण इलाकों में सरकार समर्थक यमनी बलों और हाउती विद्रोहियों के बीच संघर्ष भी हुआ था।
- Sponsored -
Comments are closed.