- Sponsored -
शिवपुरी: मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले की सुरवाया थाना पुलिस ने सीमावर्ती दतिया जिले के भांडेर कस्बे से सात कुख्यात लुटेरों को गिरफ्तार करके उनके पास से लूटे गए नगद रुपए एवं अन्य सामान बरामद कर लिए हैं।
पुलिस अधीक्षक राजेश ंिसह चंदेल ने आज बताया कि 23 जुलाई को सुरवाया थाना क्षेत्र में कोटा कानपुर फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग पर भाड़ा बावड़ी नामक स्थान के पास खड़े एक ट्रक के पास एक कार आकर रुकी और ट्रक में बैठे चालक एवं उसके दो सहायक सहित तीनों से अज्ञात लुटेरे लगभग 85 हजार रुपए मोबाइल फोन आदि लूट ले गए। इस घटना की रिपोर्ट चालक देवेंद्र धाकड़ ने सुरवाया थाने में में दर्ज करायी थी।
एसपी श्री ंिसह ने बताया कि शिकायत के बाद पुलिस ने कार का पता लगाया तो वह दतिया के भांडेर के एक व्यक्ति की थी। उससे पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसकी कार उसके कुछ लोग मांग के ले गए थे और उसने उनके नाम बताएं। इसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके पास से लूटी गई अधिकांश राशि मोबाइल फोन आदि वस्तुएं बरामद कर ली।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए लुटेरों के नाम आसिफ, बाबूलाल, राजकुमार, इमरान खान, दिलीप केवट, निक्कू खान एवं आजाद बताए गए हैं।
- Sponsored -
Comments are closed.