- Sponsored -
वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन की ओर से पेश जलवायु विधेयक को अमेरिकी सीनेट ने मंजूरी दे दी है।
करीब 18 महीने की जद्दोजहद के बाद इस विधेयक को अब डेमोक्रेट्स के नियंत्रण वाले सदन में भेजा जायेगा, जहां इस सप्ताह इसके पारित होने उम्मीद है।
अमेरिका में कुछ ही महीने बाद मध्यावधि चुनाव होने वाले हैँ और ऐसे समय इस विधेयक का पारित होना देश में बहुत समय से लंबित घरेलू आर्थिक एजेंडे के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी।
डेमोक्रेटिक सीनेट के बहुमत वाले नेता चक शूमर ने कहा कि एक साल से अधिक की कड़ी मेहनत के बाद सीनेट इतिहास बना रही है।
हवाई के एक डेमोक्रेट सीनेटर ब्रायन शेट्जÞ ने कहा , ‘‘अब मैं अपने बच्चे की आंखों में देख सकता हूं और कह सकता हूं कि हम वास्तव में जलवायु के बारे में कुछ कर रहे हैं।’’
- Sponsored -
Comments are closed.