- Sponsored -
श्रीनगर : सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है।
सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने मंगलवार को शोपियां के मालडेरा में आतंकावादी को गिरफ्तार किया। उसकी पहचान बिलाल अहमद डार के रुप में हुयी है। पुलिस ने यहां जारी एक बयान में यह खबर दी है। उसने कहा, ‘‘ड्रैगड जÞैनपोरा में शोपियां पुलिस, 44 राष्ट्रीय राइफल्स और 178 केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल बीएन ने एक औचक चेक प्वाइंट बनायी थी। तलाशी के दौरान, एक संदिग्ध वाहन को रोका गया। चेक प्वाइंट को देखते ही चालक ने मौके से भागने की कोशिश की। सतर्क बलों ने हालांकि उसे पकड़ लिया। ’’ पुलिस ने कहा कि वाहन की तलाशी के दौरान एक एके राइफल, एक मैगजीन और एके का गोला-बारूद बरामद किया गया। उसने कहा, “वाहन के चालक बिलाल अहमद डार को गिरफ्तार कर लिया गया है।संबंधित धारा के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।
- Sponsored -
Comments are closed.