- Sponsored -
जयपुर : राजस्थान में छह जिलों में पंचायती राज चुनाव के दूसरे चरण का मतदान कड़ी सुरक्षा के साथ आज सुबह साढ़े सात बजे शांतिपूर्ण शुरू हो गया।
दूसरे चरण में जयपुर, जोधपुर, भरतपुर, सवाईमाधोपुर, दौसा और सिरोही जिले की 28 पंचायत समितियों के 536 सदस्यों और उनसे संबंधित जिला परिषद सदस्यों के चुनाव लिए मतदान शांतिपूर्ण प्रारंभ हुआ जो सायं साढ़े पांच बजे तक चलेगा। मतदान शुरू होते ही मतदान केन्द्रों पर धीरे धीरे लाइनें लगनी शुरू हो गई।
वैश्विक महामारी कोरोना के मद्देनजर कोरोना गाइडलाइन के तहत सभी व्यवस्थाएं की गई है।
राज्य निर्वाचन आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि 28 पंचायत समितियों में 536 पंचायत समिति सदस्यों के लिए 1680 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। उन्होंने बताया कि दस प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में करीब साढ़े दस हजार ईवीएम मशीनों का उपयोग किया गया है जबकि 35 हजार से ज्यादा कार्मिक चुनाव कराने में लगाये गये है।
श्री मेहरा ने बताया कि दूसरे चरण में 3459 मतदान केंद्रों पर 25 लाख 60 हजार 153 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इनमें 13 लाख 51 हजार 866 पुरुष एवं 12 लाख 8 हजार 279 महिला तथा आठ अन्य मतदाता शामिल हैं।
श्री मेहरा ने मतदाताओं से मतदान के लिए मतदान केंद्र में जाने से पहले मास्क लगाने ,हाथों को सेनेटाइज करने और मतदान के समय पंक्ति में खड़े रहने के दौरान चिन्हित गोलों पर खड़े रहकर या उचित दूरी बनाते हुए अपनी बारी का धैर्यपूर्वक इंतजार करने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि कोरोना से भी बचना है और मतदान भी करना है। उन्होंने कहा कि मतदाता, उम्मीदवार, समर्थकगण व अन्य सभी लोग कोरोना संबंधी सभी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालना करेंगे तो सुरक्षित मतदान हो सकेगा।
उन्होंने बताया कि सभी चरणों के मतदान सम्पन्न होने के बाद चार सितंबर को जिला मुख्यालय पर मतगणना कराई जाएगी। उन्होंने बताया किे तीसरे चरण के लिए मतदान एक सितंबर को होगा।
- Sponsored -
Comments are closed.