Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

एसडीपीओ ने की शांति समिति की बैठक ,पूजा समितियों को बताया दुर्गापूजा के लिए जारी गाइड लाइन

- Sponsored -

जयजीत सिंह
महेशपुर(पाकुड)दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने को लेकर शांति समिति की बैठक हुई।थाना परिषर में आयोजित बैठक की अध्यक्षता एसडीपीओ नवनीत एंथोनी हेम्बरम  ने किया।बैठक में बीडीओ  उमेश मंडल थानेदार सुनील कुमार रवि के अलावे पूजा समितियों के अध्यक्ष सचिब के साथ प्रखंड के गणमान्य लोगों ने ही हिस्सा लिया।बैठक में मौजूद पूजा समितियों के  अध्यक्ष सचिव को दुर्गा पूजा को लेकर सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन की जानकारी देने के साथ ही उसका अनुपालन सुनिश्चित करने की अपील भी की गयी।बैठक में बताया गया कि पूजा पंडालों में एक बार में कितने श्रद्धालुओं को प्रतिमा दर्शन के लिए अन्दर जाना है,प्रतिमा विसर्जन जुलुश में क्या सावधानी बरती जानीं है।मौके पर एसडीपीओ नवनीत एंथोनी हेम्ब्रम ने लोगो से शांतिपूर्ण पूजा सम्पन्न कराने में प्रशासन को सहयोग करने,संदिग्धों एवं असमाजिक तत्वों पर नजर रखने ,अफवाहों पर ध्यान नही देने,किसी तरह की गड़बड़ी पर पुलिस को तुरंत सूचना देने की अपील की ।एसडीपीओ ने कहा कि पूजा के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी फैलाने वालों ,शांति भंग करने वालों से पुलिस सख्ती से पेश आएगी।बैठक में अमित कुमार अग्रवाल अब्दुल अदूद बीरबल मंडल,बूदल यादव,सुनील साहा सहित दर्जनों  लोगो ने हिस्सा लिया।

- Sponsored -

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.