Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

एनएच 75 पर हादसे में स्कूटी सवार की मौत

- Sponsored -

सतबरवा/पलामू: थाना क्षेत्र अंतर्गत रांची-मेदिनीनगर(एनएच75) मुख्य सड़क पर प्रेम लाइन होटल के समीप दुलसुलमा ब्रह्मदेवता के पास कल देर रात एक सड़क हादसा हुआ। इस सड़क हादसे में सतबरवा के तुंबागड़ा निवासी प्रीतम समीर टोप्पो (36) की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक अपनी स्कूटी(जेएच 01जेड 3593) से घर लौट रहा था। इसी बीच सामने से आ रहे एक ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। लोगों के अनुसार, ट्रक के अगले हिस्से में युवक की लाश व स्कूटी फंसने के कारण करीब 300 मीटर तक घिसटती चली गई। ड्राइवर ने मौका देख ट्रक को रोका और मौके से भाग निकला। इधर, घटना की सूचना के बाद थाना प्रभारी करमपाल नाग ने मौके पर पहुंचकर ट्रक में फंसी स्कूटी व लाश को निकलवाया और शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए एमएमसीएच भिजवाया। पुलिस दोनों वाहन को जब्त कर थाना ले आई है। मृतक समीर मुंबई के एक प्राइवेट कंपनी में सिविल इंजीनियर था और तीन दिन पहले ही अपने गांव आया था। वह अपने घर का इकलौता पुत्र था। प्रीतम की एक 5 साल की बेटी और एक 2 साल का बेटा है। उसके पिता वेल्लोर टोप्पो का देहांत इसी साल मार्च में हुआ था। समीर की मौत के बाद से गांव में मातम का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घर का इकलौता कमाऊ सदस्य होने के कारण परिवार के समक्ष आर्थिक संकट भी पैदा हो गया है।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.