- Sponsored -
गिरिडीह: लांयस क्लब जिला 322 ए, रीजन V के तमाम 14 क्लबों के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष एवं पदाधिकारियों का स्कूलिंग सेलिब्रेशन सिरसिया हॉल गिरिडीह में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का आयोजक लायंस क्लब आफ गिरिडीह एलिट था। कार्यक्रम की अध्यक्षता रीजन चेयरपर्सन लायन राजेश गुप्ता ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पाल लायन विवेक चौधरी ने किया। स्कूलिंग कार्यक्रम में फैकल्टी के रूप में लायन राहुल वर्मा, लायन दिनेश पुरी, लायन प्रकाश सिंह, लायन दीपक उदानी ,लायन सीमा बाजपेई उपस्थित थे।
- Sponsored -
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिलापाल लायन विवेक चौधरी ने कहा कि आज हम लोग रीजन 5 के तमाम क्लब के पदाधिकारियों को उनके कार्य, दायित्व तथा कार्यों का निर्वहन की ट्रेनिंग दियें। लायंस क्लब इंटरनेशनल एक अंतरराष्ट्रीय संस्था है जो मानव सेवा में हमेशा से अग्रणी भूमिका निभाता आ रहा है। कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष को लायन राहुल वर्मा , क्लब सेक्रेटरी को लायन दिनेश पुरी तथा कोषाध्यक्ष को लायन प्रकाश सिंह ने ट्रेनिंग दिया। कार्यक्रम का संचालन लायन विकास गुप्ता ने किया। धन्यवाद ज्ञापन होस्ट क्लब के अध्यक्ष लायन धर्म प्रकाश ने किया।
होस्ट क्लब लायंस क्लब आफ गिरिडीह एलिट के द्वारा तमाम फैकेल्टी मेंबर को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में दुमका, देवघर, मधुपुर, बगोदर, गिरिडीह सहित कई जगहों के क्लब के पदाधिकारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में लायंस क्लब आफ गिरिडीह एलिट के लायन दशरथ प्रसाद, लायन संजय कुमार सिंह, लायन परमजीत सिंह छाबड़ा, लायन अमरनाथ मंडल, लायन उदय भदानी, लायन सौरभ महासेठ, लायन मसरुर सिद्दीकी सहित कई सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
- Sponsored -
Comments are closed.