Live 7 Bharat
जनता की आवाज

कोरोना काल में विद्यालय परिवार ने टीम वर्क के रूप में किया कार्य: देवेंद्र कुमार

- Sponsored -

एसबीआई लाइफ द्वारा राजकीय मध्य विद्यालय नवाड़ी पाड़ा में शिक्षक सम्मान समारोह का किया गया आयोजन 
कयूम खान 

लोहरदगाः एसबीआई लाइफ लोहरदगा के तत्वावधान में शनिवार को राजकीय मध्य विद्यालय नवाड़ी पाड़ा में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कोरोना काल में विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा किए गए शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कार्यों के साथ-साथ समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निर्वहन करने के लिए लोहरदगा जिले में राजकीय मध्य विद्यालय नवाड़ी पाड़ा का चयन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की छात्राओं के द्वारा स्वागत गान एवं अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर किया गया। मुख्य अतिथि देवेंद्र कुमार कार्यपालक पदाधिकारी लोहरदगा नगर परिषद ने अपने संबोधन में कहा कि एसबीआई लाइफ के द्वारा राजकीय मध्य विद्यालय  नवाड़ी पाड़ा के शिक्षकों को सम्मानित करना निश्चित ही सराहनीय कदम है कोरोना काल में इस विद्यालय के शिक्षकों विशेषकर प्रधानाध्यापक अरुण राम ने लोहरदगा जिला में विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य किया था जिसका मैं साक्षी हूँ, आज इनको सम्मान प्राप्त होना मन को संतोष प्रदान करता है। उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप सभी बहुत ही भाग्यशाली है कि आपको जिले के श्रेष्ठ शिक्षकों का सानिध्य प्राप्त हो रहा है, आप अपने जीवन में एक लक्ष्य को निर्धारित कर पढ़ाई करें सफलता अवश्य प्राप्त होगी। एसबीआई लाइफ के शाखा प्रबंधक राजीव रंजन ने कहा कि राजकीय मध्य विद्यालय नवाड़ी पाड़ा के शिक्षकों को सम्मानित करते हुए हमारा बैंक गौरवान्वित महसूस कर रहा है आप सभी वंदनीय हैं, आपने विकट परिस्थितियों में भी समाज की सेवा की है। छात्रों को भी अपने संदेश में उन्होंने कहा कि आप सभी समय के महत्व को पहचाने और समय का सदुपयोग कर के हीं आप अपनी मंजिल को पा सकते हैं। सामाजिक कार्यकर्ता संजय बर्मन ने कहा कि इस विद्यालय के सुंदर परिवेश को देख मन आनंदित हो उठता है आप सभी बच्चे खूब खुश रहे और खूब पढ़ाई करें।प्रधानाध्यापक अरुण राम ने कहा कि विद्यालय परिवार एस बी आई लाइफ का आभारी है कि उन्होंने हमें इस योग्य समझा। कोरोना काल में विद्यालय परिवार एक टीम वर्क के रूप में कार्य किया। इस दौरान बच्चे पढ़ाई से दूर न हो जाये इसके लिए ऑनलाइन शिक्षा का कार्य, घर घर जाकर किट वितरण, पुस्तक वितरण, पोषाहार का वितरण, चौपाल लगाकर अविभावकों को बच्चों की पढ़ाई हेतु प्रेरित करना, कोरोना से बचाव की जानकारी देना, इसके अलावा सामाजिक कर्तव्यों का पालन करना है। विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका पूरी निष्ठा के साथ कार्य किए हैं। बच्चों के द्वारा तीसरे शनिवार को गतिविधि आधारित कार्यक्रम के तहत कई आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत नृत्य को देखकर अतिथियों ने मुक्त कंठ से विद्यालय परिवार का प्रसंशा किये। समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरुण राम, राहुल कुमार, अजय कुमार, प्रदीप कुमार, नेमहन्ति मिंज, सुमित्रा टोप्पो, मनीष कुमार को एस बी आई लाइफ की ओर से प्रशस्ति पत्र एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय परिवार की ओर से सभी अतिथियों को प्रतीक स्वरूप उपहार में कलम देकर कलमकार के रूप में सामाजिक दायित्व का निर्वहन करने का आग्रह किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक प्रदीप कुमार धन्यवाद ज्ञापन विज्ञान शिक्षक राहुल कुमार ने किया। इस अवसर पर एसबीआई के यूनिट मैनेजर अमर कुमार देवघरिया, अमानुल्लाह प्रधानाध्यापक अरुण राम विज्ञान शिक्षक राहुल कुमार, प्रदीप कुमार, अजय कुमार, नेमहन्ति मिंज, सुमित्रा टोप्पो, मनीष कुमार माता समिति के पुष्पा देवी, किरण देवी आदि उपस्थित थे।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: