पश्चिम बंगाल में नए साल में विधानसभा चुनाव होना है। राजनीतिक गलियारों में जोड़तोड़ का दौर जारी है। इसी बीच जो बड़ी खबर कोलकाता से आ रही है वो ये कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली राजभवन जाकर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल से मिले हैं। ज़ाहिर है ऐसे में कयासों के बादल छाना लाज़मी है। लोग अपने तरह से अंदाज़ा लगा रहे हैं। देखना है कि आखिर ये मुलाकात किस लिए की गई है।