Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

लैपटॉप व मोबाइल छिनतई मामले का सरिया पुलिस ने किया उद्भेदन

घटना में शामिल दो अपराधी गिरफ्तार, लूटा गया सामान भी बरामद

- Sponsored -

 

- Sponsored -

IMG 20220105 WA0062
सरिया/गिरिडीह:  सरिया थाना क्षेत्र के सिरिसडीहा बकरवा नदी के पास लैपटॉप, मोबाइल एवं नकदी छिनतई मामले का सरिया पुलिस ने उद्भेदन कर घटना में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है । एसडीपीओ नौशाद आलम ने बुधवार को सरिया थाना परिसर में प्रेस वार्ता आयोजित कर पूरे मामले की जानकारी दी है ।इन्होंने बताया कि बगोदर के हेसला निवासी पंकज महतो से 30 दिसम्बर को सरिया थाना में आवेदन प्राप्त हुआ था कि चिचाकी पंचायत अंतर्गत सिरीसडीहा में तीन बदमाशों ने मोबाइल,लैपटॉप एवं 2 हजार रुपये सहित कुल लगभग 60 हजार रुपये की सम्पत्ति की छिनतई कर ली। इसके आलोक में सरिया थाना में कांड संख्या 293/2021 दर्ज कर छानबीन शुरू की गई । मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक गिरिडीह द्वारा एसडीपीओ नौशाद आलम के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया । साथ ही उस टीम में इंस्पेक्टर दिनेश कुमार सिंह, थाना प्रभारी प्रेम कुमार, पुअनि लव कुमार व अनिल अभिषेक,आरक्षी मो.जमील अंसारी एंव अब्दुल हकीम को शामिल किया गया । उक्त गठित टीम द्वारा तकनीकी शाखा एवं पुलिस तंत्र के माध्यम से मामले का पर्दाफाश कर कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों को उनके घर से गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार लोगों में औरवाटाँड निवासी बिक्की साव व मन्दरामो निवासी विकास पण्डित शामिल है । उनके पास से लूट का मोबाईल एवं लैपटॉप भी बरामद की गयी है।  लूट की घटना में इस्तेमाल पल्सर बाइक को भी जब्त किया गया है । बताया कि कांड में शामिल एक और अपराधी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गिरफ्तार दोनों अपराधियों को न्याययिक हिरासत में गिरिडीह जेल भेज दिया गया है ।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.