- Sponsored -
सरिया:सरिया प्रखण्ड झेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय करतवा टांड मे बिना नियम कानून के तहत शुक्रवार को विद्यालय में अवकास रखा जाता है साथ ही जब पूरे देश का विद्यालय रविवार बन्द रहता है तो यह स्कूल रविवार को खुला रहता है और बच्चों की पढ़ाई भी होती है जबकि यहाँ मुस्लिम समुदाय के बच्चों के साथ साथ हिन्दू समुदाय के बच्चे भी पड़ते है । जबकि यह विद्यालय उर्दू भी नही है इसके बावजूद इस स्कूल का सभी नियंम कानून अलग है साथ ही इस स्कूल मे राष्ट्र गान भी नही होता है पूरे झेत्र मे इस स्कूल की नियंम कानून को लेकर तरह तरह की चर्चा हैं ।इस स्कूल के छात्रों ने बताया कि हनलोगों को महीनों से मध्यांन भोजन भी नही मिल पा रहा है। साथ ही स्कूल के छात्र बरसात के मौसम में पेड़ के नीचे खुले आसमान मे पढ़ाई करते दिखे जबकि इस मौसम में पेड़ के नीचे बिजली गिरने की आसंका बनि रहती है।इस बाबत जब स्कूल के प्रधानाध्यापक सलीम अंसारी से बात चीत किया तो उन्होंने बताया कि स्कूल निर्माण के समय से ही शुक्रवार को जुम्मे के दिन स्कूल बंद रहता है वही रविवार को स्कूल खुला रहता है विभाग को भी जानकारी है चुकी उपस्थिति पंजी मे हर दिन की हाजिरी हम लोग बनाते है इस से किसी को आपत्ति नही होनी चाहिये साथ ही मध्यांन भोजन गैस के अभाव में बंद है जल्द ही शुरू हो जायेगा ।इस संबंध में मोकामो पंचायत की मुखिया देवी ने बताया कि शुक्रवार को विद्यालय बंद और रविवार को स्कूल खुला रहने की सूचना आज मिली है जल्द ही शिक्षा विभाग को इस मामले से अवगत करवाने का काम करूंगी।
- Sponsored -
- Sponsored -
Comments are closed.