- Sponsored -
सारण: जिले में रविवार को दो अलग-अलग सड़क हादसे में दो लोगों की मौत का समाचार ज्ञात हुआ है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पहली घटना में सारण जिले के दिघवारा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार अनियंत्रित आॅटो रिक्शा के पलट जाने से वाहन सवार दिघवारा थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव निवासी तैयब हुसैन की मौत हो गई है। जबकि आॅटो रिक्शा में सवार एक अन्य यात्री गम्भीर रूप से जख्मी हो गया है जिसको बेहतर चिकित्सा के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है।
वहीं, दूसरी घटना में मकेर थाना क्षेत्र के मकेर बाईपास रोड पर रविवार को एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने एक मोटरसाइकिल सवार को अपनी चपेट में ले लिया। घटना में सारण जिले के परसा थाना क्षेत्र निवासी स्व. बैजनाथ गुप्ता के पुत्र रवि कुमार गुप्ता की मौत घटनास्थल पर ही हो गई है।
- Sponsored -
Comments are closed.