Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

सरायकेला:सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में 512 मामलों का हुआ निष्पादन

- Sponsored -

 

- Sponsored -

IMG 20211202 WA0014

सरायकेला: ईचागढ़ प्रखंड के मैसाड़ा पंचायत भवन परिसर में आपके अधिकार, आपकी सरकार- आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई, वहीं उनसे उनकी समस्याओं से संबंधित आवेदन भी लिया गया। कार्यक्रम में मुख्य रुप से चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत लोहरा उपस्थित हुए। ईचागढ़ प्रखंड के बीडीओ कीकु महतो ने बताया कि कार्यक्रम में राशन कार्ड, समाजिक सुरक्षा पेंशन, कृषि, आवास, स्वास्थ्य, कोविड वैक्सीन आदि मामलों के कुल 907 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमे से 512 आवेदन पर ओन द स्पॉट निराकरण भी किया गया। उन्होंने बताया कि इसको लेकर सभी विभागों की ओर से स्टॉल भी लगाया गया था। एसडीएम श्री लोहरा ने बताया कि यह कार्यक्रम सभी प्रखंड के सभी पंचायतो में अलग-अलग तिथियों में 28 दिसंबर 2021 तक होगा, उन्होंने आमलोगों से कार्यक्रम में आकर सरकार द्वारा चलाये जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने का अपील किया है। मौके पर बीडीओ कीकु महतो, सीओ भोला शंकर महतो,कृषि पदाधिकारी धनराज महतो,नाडेल पदाधिकारी शिवकुमार साव,प्रभात प्रमाणिक सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.