- Sponsored -
- Sponsored -
सरायकेला: कुकड़ू प्रखंड के बीडीओ राकेश कुमार गोप को कुकड़ू अंचल का अंचलालधिकारी (सीओ) का पदभार भी मिल गया, उन्हें कुकड़ू के प्रभारी सीओ सह निमडीह अंचल के सीओ संजय पांडेय ने पदभार सौपा। मालूम हो कि कुकड़ू प्रखंड में बीडीओ रहे गिरिजा शंकर महतो के तबादला के बाद निमडीह अंचल के सीओ संजय पांडेय को कुकड़ू अंचल के सीओ का पदभार मिला था ओर इसके बाद से वे कुकड़ू अंचल का भी कार्य देख रहे थे, लेकिन प्रभारी सीओ संजय पांडेय कुकड़ू अंचल कार्यालय कब आते थे, कब जाते थे, इसकी जानकारी लोगो को नही रहती थी, जिससे लोगो मे काफी आक्रोश था। इधर झारखंड सरकार द्वारा आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में भी सीओ साहब नदारद रहते थे, जिसके कारण लोगो को ज़मीन एवं प्रमाण पत्रों से संबंधित कार्य कराने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, जिससे लोग उनसे नाराज थे, ओर उनके कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए लोगो ने इसकी शिकायत ईचागढ़ के विधायक सविता महतो और जिले के उपायुक्त से की थी, जहां मामले को गंभीरता से देखते हुए उपायुक्त अरवा राजकमल ने कुकड़ू प्रखंड के बीडीओ राकेश कुमार गोप को ही सीओ का पदभार देने से संबंधित एक पत्र 25 नवंबर 2021 को जारी किया था। इसके बाद लेखा-जोखा का कार्य पूरा होने के बाद सोमवार को निमडीह के सीओ संजय पांडेय ने कुकड़ू के बीडीओ राकेश कुमार गोप को ही सीओ का पदभार सौप दिया।
- Sponsored -
Comments are closed.