Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

संत रविदास के विचार युगों तक समरस समाज के लिये प्रेरित करेंगे : योगी

- Sponsored -

लखनऊ/वाराणसी : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाज सुधारक संत रविदास की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा है कि उनके विचार युगों युगों तक समाज में समरसता कायम करने के लिये प्रेरित करते रहेंगे। योगी ने सोशल मीडिया पर अपने संदेश में कहा, ‘सामाजिक एकता हेतु आजीवन प्रयासरत रहे महान समाज सुधारक संत शिरोमणि पूज्य गुरु रविदास जी महाराज को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन। आपके विचार युगों-युगों तक ‘समरस समाज’ हेतु प्रेरित करते रहेंगे| रविदास जयंती के मौके पर रविदास जन्म स्थली पर तमाम राजनीतिक हस्तियां पहुंचने लगी इसी क्रम में सुबह के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सुबह दर्शन पूजन करने के लिए श्री गोवर्धन स्थित संत शिरोमणि रविदास मंदिर पहुंचे मंदिर में बकायदा विधिवत दर्शन पूजन कर मंदिर के महंत का आशीर्वाद लिया और की बधाइयां भी दी इस दौरान मीडिया से बात करते हुए बताया कि रविदास जी एक सच्चे सामाजिक दर्शन कराने वाले व्यक्तित्व थे आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सतगुरु रविदास की प्रेरणा से सबका साथ और सबका विकास कर रहे हैं और देश के जन जन तक अपनी बात भी रखने का काम कर रहे हैं इसके अलावा रविदास जी ने काशी की धरती से जो भक्ति की प्रेरणा हम सबको दी है वह आज भी हम सबके बीच विराजमान है। इसके बाद वह वाराणसी से दो दिन के बुंदेलखंड प्रवास पर रवाना होंगे।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.