Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

विवाह बंधन में बंधे तेज गेंदबाज संदीप शर्मा

- Sponsored -

नयी दिल्ली: आईपीएल 2021 का दूसरा चरण अगले महीने से यूएई में शुरू होने से पहले सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने अपनी ंिजदगी की नई पारी शुरू कर दी है। संदीप ने अपनी गर्लफ्रेंड नताशा सात्विक से शादी कर ली है।
यह जानकारी सनराइजर्स हैदराबाद के ट्विटर हैंडल के जरिए दी गई। सनराइजर्स हैदराबाद ने संदीप शर्मा और नताशा सात्विक की शादी की फोटो शेयर करते हुए लिखा, एसआरएच फैमिली में एक खास शख्स की एंट्री, मिस्टर और मिसेज शर्मा को बधाई एक लंबी साझेदारी के लिए।
संदीप और नताशा साउथ इंडियन वेंिडग आउटफिट में एक-दूसरे को कॉम्प्लीमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं. जहां संदीप ने सफेद रंग का धोती कुर्ता पहना हुआ है, वहीं नताशा ने आॅरेंज-रेड शेड की कांजीवरम साड़ी पहनी हुई है। पारंपरिक गहनों और गजरे में उनका लुक परफेक्ट लग रहा है।
संदीप ने भारत में हुए आईपीएल 2021 के पहले चरण में हैदराबाद की तरफ से महज 3 मुकाबलों में शिरकत की है, जिसमें उन्होंने 109 रन लुटाकर मात्र एक विकेट हासिल किया थ। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि शादी के बाद उनकी किस्मत कितनी चमकती है।

 

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.