Live 7 Bharat
जनता की आवाज

साहिबगंज: सदर अस्पताल में घायलों का इलाज, ड्रेसिंग मोबाइल टॉर्च के सहारे

- Sponsored -

IMG 20220812 WA0006 IMG 20220812 WA0005 IMG 20220812 WA0004 IMG 20220812 WA0007

- Sponsored -

साहिबगंज जिले के सबसे बड़े सदर अस्पताल आए दिन सुर्खियों में रहती है वही मोहर्रम जुलूस में बुधवार की देर रात दर्जनों लोग घायल होने पर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचा लेकिन अस्पताल में लाइट नहीं रहने पर डेढ़ घंटे तक मरीज परेशान रहे | ड्रेसिंग नहीं होने पर घायल हुए उसके साथ आए युवकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया | करीब डेढ़ घंटे तक घायल दर्द से कहरता रहा| जबकि जेनरेटर ऑपरेटर मोबाइल बंद करके सोता रहा | इसे लेकर घायलों ने काफी देर तक हो हल्ला करता रहा |वही अस्पताल के ड्रेसिंग कक्ष में अंधेरा छाया हुआ था | आखिर घायल व घायल के परिजन व दोस्त समेत अपना अपना मोबाइल का लाइट जलाकर ड्रेसिंग कराने विवस होना पड़ा | घायल हसन इकबाल ने बताया कि मोहर्रम जुलूस में एक दर्जन लोग घायल थे | जहां सभी घायलों को रात में एक बजे अस्पताल पहुंचाया | लेकिन यहां लाइट नहीं है| ड्रेसर को कहने पर कहा कि लाइट रहने पर ही ड्रेसिंग हो सकेगा | जबकि घायल दर्द से कहरता रहा | हुई अस्पताल में जनरेटर रहते हुए भी रात में लाइट नहीं रहता है | इसके चलते मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है |

रिपोर्ट:–दीपक केशरी

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: