Live 7 Bharat
जनता की आवाज

साहिबगंज:चार पहिया वाहन की चपेट में आने से एक की मौत

- Sponsored -

 

- Sponsored -

राजIMG 20221003 WA0026महल। थाना क्षेत्र के राजमहल -तीन पहाड़ मुख्य मार्ग पर बेगमपुरा गांव के पास सोमवार देर शाम एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार राजमहल चाई टोला निवासी बेचन मंडल (25 वर्ष ), पिता- खोखा मंडल मंडई दुर्गा मंदिर के पास दुकान के लिए जगह देखकर घर आ रहे थे । उसी दौरान तीन पहाड़ की ओर से आ रहे तेज रफ्तार एक चार पहिया (ऑल्टो जे.एच.17बी6980) वाहन की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। आसपास के लोगों के द्वारा थाना पुलिस को घटना की सूचना दी गई सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर राजीव रंजन, थाना प्रभारी प्रनीत पटेल , गायत्री कुमारी (एस.आई.) दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल राजमहल भेज दिया। इधर गाड़ी उक्त व्यक्ति को धक्का मारकर तेज रफ्तार से भागने के क्रम में नया बस्ती के पास एक पोल में जाकर टकरा कर गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गया।जहां चालक गाड़ी के साथ एक लड़की भी साथ में थी दोनों गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। परिवार के एक मात्र कमाने खाने वाले थे ।वही अपने पीछे पत्नी एवं दो लड़का और एक लड़की छोड़ गए ।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।थाना प्रभारी प्रनीत पटेल ने बताया कि गाड़ी को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन की जा रही है।

रिपोर्ट :- सन्नी सिंह के साथ शत्रुघन हजारी

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: