Live 7 Bharat
जनता की आवाज

साहिबगंज: कांग्रेस के गौरव यात्रा में मंत्री आलमगीर आलम ने किया शिरकत

- Sponsored -

IMG 20220812 WA0003

- Sponsored -

बरहरवा:अजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर कांग्रेस पार्टी आजादी की गौरव यात्रा कार्यक्रम का आयोजन कर रही है।इसी कड़ी में आजादी की गौरव यात्रा के तहत गुरुवार को बरहारवा प्रखंड के दिघी चौक से बरहरवा स्टेशन तक गौरव यात्रा का आयोजन किया गया। प्रखंड अध्यक्ष अशोक दास के नेतृत्व में निकाली गई गौरव यात्रा में राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने भी शिरकत किया। मंत्री आलमगीर आलम के अलावा विधायक प्रतिनिधि बरकत खान,नावेद अंजुम, दिलदार आलम, निताय सरकार,अब्दुल कारीम, शाहनवाज नसीर ओबेदुर रहमान,सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। आजादी के गौरव यात्रा के तहत ग्रामीण विकास मंत्री सहित कार्यकर्ताओं ने पैदल यात्रा की और महात्मा गांधी सहित देश की आजादी के लिए बलिदान देने वाले शहीदों एवं महापुरुषों के बारे में लोगों को बताया।गौरव यात्रा के दौरान लोगों से देश की एकता अखंडता के लिए जाति, धर्म, मजहब से ऊपर उठकर एकजुटता कायम रखने की अपील की।गौरव यात्रा के दौरान ग्रामीण विकास मंत्री ने देश की आजादी के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा किए गए त्याग समर्पण और दिए गए बलिदान को लोगों के बीच रखा।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: