Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

साहेबगंज:फरार चल रहे एक स्थाई वारंटी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

- Sponsored -

IMG 20211129 WA0036

- Sponsored -

साहिबगंज:उधवा राधानगर पुलिस ने रविवार रात को छापेमारी कर लंबित समय से फरार चल रहे एक स्थाई वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक केस संख्या 563/13 धारा 498ए के तहत थाना क्षेत्र के चांद शहर निवासी सुकरु शेख के विरुद्ध राजमहल व्यवहार न्यायालय में केस दायर किया गया था। वहीं प्रथम श्रेणी राजमहल न्यायिक दंडाधिकारी ए0 कुमार ने उक्त व्यक्ति की गिरफ्तारी को लेकर वारंट जारी निर्गत किया था।न्यायिक दंडाधिकारी के निर्देश के आलोक में थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल के नेतृत्व में छापेमारी टीम गठित कर बीते रात्रि थाना क्षेत्र के चांद शहर गांव में छापेमारी अभियान चलाकर सुकरू शेख को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। वही गिरफ्तार किए गए अभियुक्त को पुलिस ने सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।छापेमारी दल में थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल,सहायक अवर निरीक्षक अजय सिंह समेत अन्य सशस्त्र बल मौजूद थे।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.