Live 7 Bharat
जनता की आवाज

सचिन पायलट ने केन्द्रीय पर्यटन मंत्री को लिखा मांग पत्र

- Sponsored -

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने केन्द्रीय पर्यटन मंत्री जी़ किशन रेड्डी को पत्र लिखकर मांग की है कि जनभावना के मद्देनजर सरकार को जैन समुदाय के पवित्र तीर्थ स्थल सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल घोषित किए जाने के अपने निर्णय पर पुनर्विचार किया जाना चाहिए।

श्री पायलट ने श्री रेड्डी को लिखे पत्र में केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय द्वारा हाल में जैन समुदाय के पवित्र तीर्थ स्थल सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल घोषित किए जाने से जैन समुदाय में व्याप्त भारी आक्रोश की ओर उनका ध्यान आकर्षित किया।

- Sponsored -

उन्होंने पत्र में लिखा है कि सम्मेद शिखर पारसनाथ पर्वतराज जैन समुदाय की आस्था का प्रमुख केन्द्र है। पर्यटन मंत्रालय द्वारा सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल घोषित किये जाने से जैन समुदाय की आस्था को गहरा आघात लगा है। जैन धर्मावलंबियों में इस धार्मिक, भावनात्मक और संवेदनशील मुद्दे पर केन्द्र सरकार के रवैये के खिलाफ असंतोष व्याप्त है तथा देश के विभिन्न हिस्सों में जैन समुदाय केन्द्र सरकार के इस निर्णय के विरोध में आंदोलनरत है।

श्री पायलट ने श्री रेड्डी से अनुरोध किया कि जनभावना को ध्यान में रखते हुए केन्द्र सरकार के पर्यटन मंत्रालय द्वारा सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल घेाषित किए जाने के निर्णय पर पुनर्विचार करना चाहिए।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: